Registry कराने वालों के लिए बुरी खबर, लगा ये बड़ा झटका!

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 03:47 PM (IST)

चंडीगढ़ः पहली अप्रैल से कलैक्टोरेट बढ़ाए जाने के फैसले के अगले ही दिन बुधवार सुबह 10 बजे इस्टेट ऑफिस खुलने से पहले ही करीब 50 लोग पहुंच चुके थे। रोजाना 65 लोगों को रजिस्ट्री के लिए टाइम स्लॉट दिया जाता है। साढ़े 11 बजे तक लगभग 200 लोग पहुंच चुके थे। इस बीच लोग स्लोट को बढ़ाकर ज्यादा लोगों को रजिस्ट्री करवाने की मांग करने लगे।

ये लोग पुराने कलैक्टरोरेट रेट पर रजिस्ट्री की तारीख 31 मार्च से बढ़ाने या शनिवार और रविवार को भी ऑफिस खोलने की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग के बाद डी.सी. नितिन यादव ने तहसीलदारों को बैठक के लिए बुलाया। बैठक के बाद लोगों की भीड़ को देखते हुए डी.सी. ने भरोसा दिया कि उनकी मांग को लेकर प्रशासन से मिलने जा रहे हैं। इसके बाद नितिन यादव प्रशासक से मिलने गए, लेकिन शाम तक पुराने कलैक्टोरेट रेट पर रजिस्ट्री करवाने वालों को प्रशासन की ओर से कोई राहत की खबर नहीं मिली थी। 

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कलैक्टोरेट बढ़ाए जाने के लिए फैसले के बाद रजिस्ट्री करवाने वालों के सामने संकट खड़ा होने से ये हालात सामने आए है। 25 मार्च को कलैक्टोरेट घोषित होने के बाद पुराने रेट पर रजिस्ट्री के लिए सिर्फ 6 दिन मिले थे। पुराने कलैक्टोरेट पर रजिस्ट्री करवाने वाले के सामने प्रशासन का ये फैसला संकट लेकर आया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News