मशहूर सिंगर Diljit Dosanjh और AP ढिल्लो के विवाद में रैपर बादशाह की Entry, दी ये सलाह...

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 02:07 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मशहूर सिंह दिलजीत दोसांझ और ए.पी. ढिल्लों के बीच चल रहे विवाद में रैपर बादशाह की प्रतिक्रिया सामने आई है। जी हां, बादशाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दोनों को साथ मिलकर आगे बढ़ने की सलाह दी है।

बादशाह ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा, " प्लीज वो गलतियां मत करें जो हम लोगों ने की है। ये हमारी दुनिया है। वो कहावत है न, अगर आप तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप अकेले बढ़िए, लेकिन आप दूर तक जाना चाहचे हैं तो साथ मिलकर आगे बढ़िए। एक साथ रहने में ही शक्ति है।  हालांकि इन्होंने अपनी पोस्ट में किसी का नाम लिया, लेकिन इशारों-इशारों में उन्हें एकजुट रहने को जरूर कहा। 

क्या है मामला 
बता दें कि दिलजीत ने अपने इंदौर में हो रहे कांसर्ट में ए.पी. ढिल्लों और करण औजला को उनके टूर के लिए शुभकामनाएं दी। इस बार पर ए.पी. ने रिएक्ट करते हुए चंडीगढ़ में हो रहे कॉन्सर्ट में कहा कि दिलजीत ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लाक किया हुआ। बात वायरल होने पर दिलजीत ने स्क्रीनशॉट शेयर कर साफ किया कि उन्होंने उन्हें ब्लॉक नहीं किया, जिसके बाद अब रैपर को बात सुलझाने के लिए बीच में आना पड़ा 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News