बाजवा ने बिजली खरीद समझौते रद्द करने संबंधी कैप्टन को लिखा पत्र

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 04:31 PM (IST)

चंडीगढ़ः कांग्रेस के राज्यसभा मैंबर और पंजाब के सीनियर कांग्रेसी लीडर प्रताप सिंह बाजवा ने बिजली खरीद समझौते को रद्द करने के संबंधी में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि प्राइवेट बिजली कंपनियों ने अपने वादे तोड़े हैं। इसलिए मैं आपको निवेदन करता हूं कि इन निजी बिजली कंपनियों के साथ किए बिजली खरीद समझौतों पर दोबारा विचार या रद्द करने की प्रक्रिया शुरु की जाए।

PunjabKesari

बाजवा ने कहा कि बिजली उत्पादक कंपनियों के साथ किए गए बिजली खरीद समझौतों की ओर ध्यान दिलाना चाहता हूं, जोकि पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के मौजूदा प्रधान सुखबीर सिंह बादल की योजना थी। थर्मल बिजली पावर प्लांट पंजाब के लिए सफेद हाथी साहिब हुए हैं, जिन्होंने पंजाब के खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया है, जबकि कुछ निजी कंपनियों को इनका लाभ हुआ है। यह समझौते इस ढंग से तैयार किए गए हैं, जो इन निजी कंपनियों को 25 सालों में 65000 करोड़ रुपए की सब्सिडी बतौर नियत शुल्क के रूप में देना यकीनी बनाते हैं जो पंजाब के लोगों पर बहुत बड़ा भार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News