चिंता में मॉडल टाउन इलाके के लोग, मुख्य सचिव को लिखा पत्र
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 11:03 AM (IST)
लुधियाना : लुधियाना के मॉडल टाउन इलाके में नगर निगम की कार्यशैली को लेकर लोगों में गहरा असंतोष है। इलाका निवासियों ने पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर नगर निगम के एक प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है। यह प्रस्ताव 26 दिसंबर को होने वाली जनरल हाउस बैठक के एजेंडे में शामिल बताया जा रहा है, जिसमें कृष्ण अस्पताल रोड से पोस्ट ऑफिस होते हुए दुगरी रोड तक के हिस्से को आवासीय से कॉमर्शियल क्षेत्र घोषित करने की बात है।
सूत्रों के अनुसार, प्रस्ताव के सामने आने के बाद मॉडल टाउन के लोग आक्रोशित हैं। निवासियों का कहना है कि शांत आवासीय इलाके को व्यावसायिक गतिविधियों का केंद्र बनाने से क्षेत्र में ट्रैफिक, अव्यवस्था और अपराध जैसी समस्याएं और बढ़ेंगी। निवासियों ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि नगर निगम अवैध कॉमर्शियल गतिविधियों को वैध बनाने के लिए सुनियोजित तरीके से आवासीय सड़कों का पुनर्वर्गीकरण कर रहा है। पत्र की प्रतियां पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और लुधियाना के कमिश्नर को भी भेजी गई हैं।
लोगों का कहना है कि पहले ही इलाके में अवैध निर्माण और व्यावसायिक गतिविधियों के कारण माहौल बिगड़ चुका है। कभी शांत रहने वाला मॉडल टाउन अब ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था से जूझ रहा है। निवासियों ने यह भी दावा किया कि इससे पहले भी मॉडल टाउन के कई हिस्सों को इसी तरह कॉमर्शियल घोषित किया गया था। अब कृष्ण अस्पताल रोड को लेकर उठाया गया कदम उन्हें स्वीकार नहीं है और उन्होंने सरकार से इसमें तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

