अवैध माइनिंग को लेकर बाजवा ने लिखा कैप्टन को पत्र

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 07:13 PM (IST)

चंडीगढ़(सुरिन्दरपाल): कांग्रेस के राज्यसभा मैंबर और सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को एकत्रित लिखकर पठानकोट में हो रही गैर-कानूनी माइनिंग से जानकार करवाया है। बाजवा ने कैप्टन को गैर-कानूनी माइनिंग करने वालों के खिलाफ तुरंत सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

PunjabKesari

बाजवा ने कहा कि माइनिंग माफिया ने बड़े स्तर पर रेलवे पुल के किनारे 100 फुट नीचे तक चक्की नदी में गहरी गड्ढे निकाली गई हैं और यह गड्ढें पठानकोट जिले को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के साथ जोडऩे वाले पुल के लिए खतरा बन गई हैं। उन्होंने कहा नाजायज माइनिंग के साथ सरकारी खजाने को भी भारी नुक्सान हो रहा है, लिहाजा पंजाब सरकार को इस तरफ ध्यान देकर तुरंत सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News