पंजाब में Ban के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा ये काम, हर गली मोहल्ले में...

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 05:49 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): सरकार तथा पंजाब तथा हाईकोर्ट प्लास्टिक बैग के निर्माण, प्रयोग तथा स्टोर करने पर पूरी तरह से बैन लगाए जाने के बावजूद भी इनका इस्तेमाल जोरों पर हो रहा है। क्योंकि प्रशासन ने इनकी बिक्री और इस्तेमाल पर सख्त बैन नहीं लगाया है, लगभग हर रेहड़ी-पटरी वाला और दुकानदार इनका खुलेआम इस्तेमाल कर रहा है। अगर प्रशासन चाहे तो इसका इस्तेमाल रोका जा सकता है, जिसका एक उदाहरण पास के राज्य हिमाचल में देखा जा सकता है।

जहां कोई भी दुकानदार प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल नहीं कर रहा है, सिर्फ सरकार द्वारा मंजूर बैग का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि हमारे पंजाब में रेहड़ी-पटरी वाले, ढाबे वाले और दुकानदार ग्राहकों को दालें, सब्जियां, किराने का सामान, दूध-दही प्लास्टिक बैग में बेच रहे हैं, जो कानून के खिलाफ है। ये प्लास्टिक इस्तेमाल के बाद खुलेआम फैंक दिए जाते हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ता है, वहीं नालियों में फंसने से सीवरेज भी जाम हो जाता है, जिससे नालियों की निकासी रुक जाती है।

स्थानीय हनुमान चौक, लाइब्रेरी रोड पर फास्ट फूड की रेहड़ियों पर प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल रोजाना देखा जा सकता है। लोगों ने नगर कौंसिल गुरदासपुर के अधिकारियों से मांग की कि जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर स्टॉल और दुकानों पर छापेमारी कर ऐसे घटिया बैग जब्त किए जाएं और इन्हें बेचने वालों का चालान किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News