सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों और डॉक्टरों की छुट्टी पर रोक, जानें क्यों

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 05:14 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत शर्मा): सरकारी मैडीकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से मैडीकल कौंसिल ऑफ इंडिया के निरीक्षण को लेकर सरकारी अस्पतालों, मुलाजिमों और आधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। कॉलेज प्रशासन के इस फैसले से मुलाजिमों में काफी मायूसी पाई जा रही है। 

सरकारी मैडीकल कॉलेज की प्रिंसीपल डा. सुजाता शर्मा की तरफ से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि एम.बी.बी.एस. कोर्स के लिए 150 से 200 सीटों की बढ़ौतरी की पांचवी रिन्यूअल की परवानगी के लिए मैडीकल कौंसिल ऑफ इंडिया की टीम भविष्य में किसी भी समय निरीक्षण कर सकती है। इसके मद्देनजर मुलाजिमों और आधिकारियों को छुट्टी नाम दी जाए। यदि एमरजैंसी करके मुलाजिमों ने छुट्टी पर जाना भी है तो अपने पुख्ता सबूत सबंधित विभाग के प्रमुख को देकर जाएगा और यही यकीनी बनाया जाए। छुट्टी दौरान यदि टीम आ जाती है तो सबंधित मुलाजिम तुरंत ड्यूटी पर उपस्थित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News