Punjab: Schools में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान, जानें कब से कब तक

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 05:21 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): कहर बरपा रही गर्मी के बीच स्कूलों में छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा सरकारी, प्राइवेट और मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें कि स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक छुट्टियां रहेंगी। 

बताया जा रहा है कि यह आदेश शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की मंजूरी के बाद जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि पंजाब में गर्मी का कहर जारी है, जिस कारण पहले ही कई राज्यों में छुट्टियां कर दी गई हैं। 

पंजाब की बात करें तो मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में हीट वेव चलने को लेकर जहां अलर्ट जारी किया गया है, वहीं दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए घर से बाहर न निकलने की एडवाईजरी भी जारी की गई है। इस लिए शिक्षा विभाग द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों को 1 जून से गर्मी की छुट्टियां कर दी गई हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News