अचानक गोली चलने से बैंक कैशियर की मौत, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 09:14 AM (IST)

कोटकपूरा(नरिन्द्र): अचानक गोली चलने के कारण पंजाब नैशनल बैंक के एक कोषाध्यक्ष की मौत हो गई। मृतक की पहचान भवानीगढ़ के रहने वाले धर्मजीत शर्मा (43) के रूप में हुई है।
धर्मजीत शर्मा बैंकों में कैश सप्लाई का कार्य करता था। घटना के दौरान वह गाड़ी के ड्राइवर व एक गार्ड के साथ था। जानकारी के अनुसार बैंक का सिक्योरिटी गार्ड स्थानीय जैतो रोड पर स्थित एक गन हाऊस में जमा अपनी गन लेने गया था व साथ वाली गन को गाड़ी में ही छोड़ गया था। इस दौरान अचानक गोली चल गई, जो धर्मजीत शर्मा के लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।