दुल्हन के घर पहुंच गई थी बारात, तभी सामने आया दूल्हे का ऐसा सच, मंडप छोड़ भागे बाराती
punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 04:52 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): जिले में एक लड़के का रिश्ता करवाने की आड़ में नौसरबाज बिचौले ने ऐसे गुमराह किया कि वह लड़की के घर बारात लेकर पहुंच गए जबकि लड़की वालों को विवाह के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी।
श्री हरगोबिन्दपुर इलाके के एक गुरुद्वारा साहिब में कलानौर के पास के एक गांव का नौजवान बारात लेकर पहुंच गया परन्तु वहां लड़की वालों की तरफ से कोई भी मौजूद नहीं था। पहले तो लड़के वालों ने 2-3 गुरुद्वारों में जाकर देखा परन्तु लड़की वालों की कोई जानकारी नहीं मिली। जब उन्होंने बिचौले से सम्पर्क करने की कोशिश की तो बिचौले का मोबाइल फोन बंद था।
लड़के वालों ने जब लड़की के गांव जाकर पारिवारिक सदस्यों से संपर्क किया तो वह इस विवाह से बेखबर थे।लड़के की बारात आने पर लड़की वाले गुस्से में आ गए और उन्होंने बारात को काबू करके पुलिस बुला ली। जब दोनों पक्षों में बातचीत हुई तो पता चला कि लड़के वालों को एक बिचौले ने पैसे लेकर गुमराह किया था। लड़के के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि उक्त बिचौला वेरका से संबंधित है जहां वह किराए के मकान में रहता था और करीब 35 हजार रुपए और लड़की को भेजे गए शगुनों के सामान सहित फरार हो गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
मैंने इसे खत्म कर दिया है, आओ और ले जाओ...'', 8 माह की गर्भवती पत्नी की हत्या कर ससुराल में किया फोन

Recommended News

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी

कोविड-19 : गुजरात में 599, जम्मू-कश्मीर में 563, पुडुचेरी में 77 और नगालैंड में चार मामले मिले

सीसीआई ने अडाणी समूह को एसीसी लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण की मंजूरी दी

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं का आभार व्यक्त किया