हरियाणा से पंजाब आ रही बारात वाली Range Rover के उड़े परखच्चे, मंजर देख दहले लोग...
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 12:53 PM (IST)
होशियारपुर (अमरीक): होशियारपुर के दसूहा रोड पर स्थित गांव बुआ बाई के पास एक सड़क हादसा हो गया। यहां रेंज रोवर और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई।

जानकारी देते हुए रेंज रोवर के चालक ने बताया कि वह हरियाणा से होशियारपुर आ रहा था और उसे एक बारात ले जानी थी। जब वह बुआ बाई के पास पहुंचा, तभी गलत साइड से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। सामने आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि रेंज रोवर गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि बुआ बाई के पास लकड़ी मंडी होने के कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। कई बार तो लोगों की जान भी जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की ओर से यहां कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।

बताया गया कि सुबह के समय लकड़ी से भरी ट्रॉलियां लाने वाले लोग अक्सर तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाते और मोड़ते हैं, जिस कारण यहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर जब ट्रैक्टर चालक से बात की गई तो उसने कहा कि उसने अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली पूरी तरह मोड़ ली थी, लेकिन रेंज रोवर ओवर स्पीड में थी और आकर उसके ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे गाड़ी को भारी नुकसान हुआ।

