फास्टैग के लागू होते ही परेशान हुए गाड़ियां वाले, लगी लंबी लाइनें

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 05:27 PM (IST)

बरनाला, संगरूर (पुनीत, राजेश कोहली): केंद्र सरकार द्वारा देश भर में 15 दिसंबर से फास्टैग के जरिए टोल टैक्स की वसूली को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत बरनाला के पास चंडीगढ़-बठिंडा नैशनल हाईवे-7 पर स्थित बडबर टोल प्लाजा पर फास्टैग ना लगी हुई गाड़ियों की लाईनें लग गई, जिस कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी अनुसार लोगों ने सरकार की हिदायतों के बाद अपनी गाड़ियों पर फास्टैग नहीं लगाया। जिस कारण टोल प्लाजा पर नगदी भुगतान की सिर्फ एक ही लाइन लगाई गई है। नगद भुगतान की एक लाइन होने के कारण टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई हैं, जिस कारण राहगीरों का काफी समय खराब हो रहा है।

टोल प्लाजा से निकलने वाली जिन गाड़ियों के फास्टैग नहीं लगाए गए, उनसे दोगुनी फीस की वसूली की जा रही है। पत्रकार से बातचीत करते हुए राहगीर गाड़ियां वालों ने कहा कि एक तरफ सरकार लोगों से रोड टैक्स ले रही है और दूसरी तरफ टोल पर्चियां भी काट रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News