बठिंडा एम्स निर्माण जल्द शुरू होगा: हरसिमरत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 07:53 PM (IST)

चंडीगढ़: बठिंडा में अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एम्स) का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और अगले साल जुलाई तक अस्पताल शुरू हो जाएगा। यह जानकारी आज यहां केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने एक बयान जारी कर दी। 

उन्होंने बताया कि उनकी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से कल शाम मुलाकात हुई थी। बादल ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कैंपस इमारत का कार्य शुरू करने का टेंडर जारी करने को हरी झंडी देे दी है। उन्होंने बताया कि बैठक में 925 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 750 बिस्तरों वालेे अस्पताल की पूरी परियोजना की समीक्षा की गई। उन्होंने नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति इस सपने को साकार करने के लिए आभार प्रकट किया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News