‘उड़ान’ भरने को तैयार भटिंडा Airport

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2016 - 12:39 PM (IST)

भटिंडा (परमिंद्र): 4 साल पहले मुकम्मल हुआ भटिंडा डोमैस्टिक एयरपोर्ट अब उड़ान भरने को तैयार है जिसे ‘सियासी उड़ान’ भी कहा जा रहा है। भटिंडा एयरपोर्ट से 11 दिसम्बर को भटिंडा-दिल्ली हेतु पहली उड़ान भरी जाएगी। बेशक यात्रियों के अभाव के चलते अब तक कोई भी एयरलाइन भटिंडा एयरपोर्ट से सेवाएं शुरू करने को तैयार नहीं थी लेकिन अब एयर इंडिया ने उक्त उड़ान हेतु हामी भरी है। एयर इंडिया का 70 सीटों वाला हवाई जहाज भटिंडा से दिल्ली सप्ताह में 3 उड़ानें भरेगा।

25 करोड़ की लागत से तैयार हुआ प्रोजैक्ट

भटिंडा से 23 किलोमीटर की दूरी पर गांव विर्क कलां के नजदीक लगभग 42 एकड़ भूमि एक्वायर कर एयरपोर्ट टर्मिनल बनाया गया है। पूरे प्रोजैक्ट पर 25 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसके अलावा पिछले 4 सालों में एयरपोर्ट के रख-रखाव पर भी 10-12 करोड़ रुपए खर्च आ चुके हैं। एयरपोर्ट में टर्मिनल के अलावा एक वी.आई.पी. लॉज, 2 चैकइन काऊंटर्स, 30 सीटों वाला एक वातानुकूल हाल, 2 जहाजों के लिए एपर्न, 2 कैनवेयर बैल्ट्स व अन्य हर सुविधा मुहैया करवाई गई है। जहाजों की उड़ान के लिए भिस्सीआणा एयरफोर्स स्टेशन के रन-वे का प्रयोग किया जाएगा। भटिंडा के बड़े उद्योगपतियों, विभिन्न उद्योगों में कार्यरत मुलाजिमों के साथ-साथ आम लोग भी इस एयरपोर्ट के माध्यम से हवाई उड़ानों का लुत्फ उठा सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News