Delhi Airport पर 3 पंजाबी युवक गिरफ्तार, हिला कर रख देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Jun 09, 2025 - 01:03 PM (IST)

पंजाब डेस्क : विदेश  जा रहे 3 पंजाबी युवकों को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। दरअसल, तीनों पंजाबी युवक स्पेन जाने की तैयारी में थे लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही काबू कर लिया। युवकों की पहचान हरजीत सिंह (उम्र 44), भगवंत सिंह (उम्र 25) व गुरचरण सिंह (उम्र 28) सभी निवासी अजनाला अमृतसर के रूप में हुई है। 

घटना 29 मई की बताई जा रही है, जहां तीनों दिल्ली एयरपोर्ट पर मैड्रिड की फ्लाइट पकड़ने के लिए अमृतसर से पहुंचे थे। इनके पास इंडिगो एयरलाइंस की टिकट थी, जिसे लेकर काउंटर पर पहुंच गए। लेकिन जब स्टाफ ने टिकट की जांच की तो वह सिस्टम में नहीं मिली, जिसके बाद पता चला के ये फर्जी है। बताया जा रहा है कि तीनों स्पेन जाने की तैयारी में जहां पर एयरलाइन स्टाफ को शक होने पर जांच की गई तो इनके पास से फर्जी शेंगन वीजा निकले। जांच दौरान सामने आया कि तीनों विदेश भेजने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी हुई है। 

एजेंट ने इन्हें स्पेन भेजने बोलकर नकली वीजा और हवाई टिकट दे दिए थे। एजेंट की पहचान कमलदीप के रूप में हुई है, जबकि मास्टरमाइंड सोनू वालिया है। पंजाब पुलिस ने सोनू वालिया को पहले ही गिरफ्तार किया हुआ है, जोकि गुरदासपुर जेल में बंद है। पुलिस इस पूरे धोखाधड़ी के नेटवर्क में अन्य एजेंटों की तलाश कर रही है। तीनों युवकों ने बताया कि  उन्होंने स्पेन जाने के लिए लाखों रुपए दिए थे। उन्हें नहीं पता था कि, उनके साथ धोखाधड़ी हो जाएगी। उन्हें तो लगा था कि, ये वैध ट्रैवल एजेंट हैं। जानकारी के मुताबिक, युवकों को मैड्रिड में वेटर की नौकरी का झांसा दिया था। जांच दौरान ये भी सामने आया है कि, एजेंट कमलदीप सिंह ने युवकों को यह बात नहीं बताई कि सोनू वालिया जेल में बंद है। क्योंकि कमलदीप जानता था कि अगर युवकों को इस बारे में पता चला तो वह विदेश न जाकर पैसे वापस मांगेगे। 

इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट पर तीनों यात्रियों को हिरासत में लिया गया और भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पासपोर्ट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामेल में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी कमलदीप को कुरुक्षेत्र हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। वहीं मास्टरमाइंड सोनू वालिया जोकि पहले से ही गुरदासपुर जेल में बंद है, उसे दिल्ली पुलिस ने अब प्रोडक्शन वारंट पर लाने प्रक्रिया शुरू कर दी है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News