राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए अहम खबर, की जा रही खास अपील

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 10:27 AM (IST)

बाबा बकाला साहिब(राकेश): राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए अहम खबर है। 

दरअसल, कुछ लोगों ने राधा स्वामी सत्संग घर ब्यास के लिए ऑनलाइन दान के नाम पर एक फर्जी वैबसाइट बनाई है और फर्जी वैबसाइट में पंजाब नैशनल बैंक के खातों का विवरण देकर डेरा ब्यास सोसायटी के नाम का दुरुपयोग करके पैसों की मांग की जा रही है। डेरा ब्यास ने ऑनलाइन दान देने के लिए - कभी भी या कोई भी वैबसाइट नहीं बनाई है और न ही डेरा ब्यास ने आज तक ऐसा कर दान मांगा है।

कुछ लोगों ने इस संस्था को बदनाम करने या दान के नाम पर लोगों को ठगने का एक नया चलन शुरू कर दिया है।  डेरा प्रबंधकों ने समूह संगत व देश-विदेश में रहने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ऐसी फर्जी वैबसाइटों पर भरोसा न करें और ऐसे धोखेबाजों के जाल में न फंसे। डेरा ब्यास ने ऑनलाइन दान लेने के लिए कोई वैबसाइट नहीं बनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News