Petrol Pump मालिक को आई Whatsapp Call ने खड़े कर दिए रौंगटे, मामला उड़ा देगा होश
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 01:32 PM (IST)

तरनतारन(रमन): जिले में फिरौती मांगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी एक और ताजा मिसाल उस समय देखने को मिली जब अमृतसर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के मालिक से हरी बकसर नाम के व्यक्ति ने 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। इतना ही नहीं फिरौती न देने की सूरत में उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले को थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः Punjab में आने वाले 72 घंटे बेहद भारी, मौसम विभाग ने जारी कर दिया यह Update
जानकारी देते रणजीत सिंह पुत्र प्यारा सिंह, निवासी गांव ठरू ने पुलिस को दिए अपने बयानों में बताया कि वह एक पेट्रोल पंप का मालिक है। गत वीरवार जब उसका बेटा हरजिंदर सिंह उर्फ विक्की पेट्रोल पंप पर मौजूद था तो करीब 11 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को हरी बकसर बताया और उसके बेटे से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। कॉल करने वाले ने कहा कि वह हरी बकसर बोल रहा है। उसे 10 करोड़ रुपये दे दो नहीं तो जान से मार देंगे। कॉल करने वाला व्यक्ति हिंदी में बात कर रहा था।
यह भी पढ़ेंः सियासी उठापटक से हिली पंजाब की राजनीति, 5 सीटों पर उपचुनाव तय!
इस संबंध में थाना सिटी तरनतारन के प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशों के तहत पीड़ित के बयानों के आधार पर हरी बकसर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here