गुरुद्वारा साहिब में राम रहीम की रिहाई के लिए अरदास पर छिड़ा विवाद, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 05:29 PM (IST)

बठिंडा: बठिंडा के पास के गांव के गुरुद्वारा साहिब से एक निहंग ने विवादित अरदास कर दी, जिसे सुनते ही सिख संगत में रोष पाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त निहंग को पुलिस ने अपनी हिरासत में भी ले लिया है। 

यह निहंग एक महिला सरपंच का पति है और पहले भी विवादों में रहा है। आज इसने गुरुद्वारा साहिब से अरदास की कि सच्चा सौदा डेरे के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को जेल में से रिहा करवाओ और मैं उन्हें रिहाई के बाद इस गुरुद्वारा साहिब में लेकर आऊं। 

उल्लेखीनय है कि कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए लोगों की तरफ से हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रिहा करने की मांग रखी गई थी। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर एक पूरी मुहिम छिड़ी हुई थी। इस मुहिम का हिस्सा बन रहे लोगों के विचार हैं कि देश पर आई कोरोना संकट में डेरा सेवक सरकार और मरीज़ों की हर तरह से मदद कर सकते हैं। कोरोना महामारी कारण अस्पतालों में आक्सीजन की कमी कारण जितनी अकाल मौतें हो रही हैं, डेरा सेवकों की तरफ से उनकी मदद करके जान बचाई जा सकतीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News