Bathinda Blast मामला : दिल्ली से आई टीम ने जारी की Report, पढ़ें क्या हुए खुलासे
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 05:26 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : जीदा गांव में हुए ब्लास्ट मामले में आर्मी की विशेष बम डिफ्यूज टीम का दो दिन चला ऑपरेशन पूरा हो गया। दिल्ली से बुलाई गई आर्मी की बम डिफ्यूज यूनिट ने आरोपी गुरप्रीत सिंह के घर से मिले सभी विस्फोटक पदार्थों को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है।
दो दिन तक चला खतरनाक ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार घर में विस्फोटक सामग्री की बड़ी मात्रा मिलने के कारण ऑपरेशन एक दिन में संभव नहीं हो पाया। आर्मी टीम ने गत दिन ऑपरेशन शुरू किया था, जो कल समाप्त हुआ। घर के एक कमरे से सबसे ज्यादा विस्फोटक बरामद हुआ, जिसे बाहर निकालने और नष्ट करने में काफी समय लगा।
हर कोने की की गई तलाशी
पुलिस और आर्मी अधिकारियों को आशंका थी कि घर के अन्य हिस्सों में भी विस्फोटक छुपाया हो सकता है। इसी कारण टीम ने घर के हर कमरे, छत और अन्य हिस्सों की बारीकी से तलाशी ली। पूरी जांच के बाद ही ऑपरेशन को खत्म घोषित किया गया।
इलाका अब पूरी तरह सुरक्षित
इससे पहले जालंधर से बुलाई गई बम डिफ्यूज टीम ने भी मौके पर अपना काम किया था, लेकिन बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के चलते दिल्ली से आर्मी की विशेष टीम को बुलाना पड़ा। अब दोनों टीमों की कोशिशों से इलाके की पूरी तरह जांच हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार घर और आसपास का इलाका अब पूरी तरह सुरक्षित है।
टीम दिल्ली रवाना
ऑपरेशन पूरा होने के बाद दिल्ली से आई आर्मी टीम वापस रवाना हो गई। इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि पिछले दो दिनों से पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here