शहर में जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की सरेआम उड़ रही धज्जियां, पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 03:49 PM (IST)

बठिंडा(परमिंद्र): महानगर में मिट्टी, रेता व बजरी आदि ढोहने वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों के चालक जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट की ओर से शहर से गुजरते वक्त मिट्टी व रेता आदि की ट्रालियों को ढककर रखने के आदेश जारी किए गए हैं, ताकि सड़क पर चलने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

दूसरी ओर मिट्टी, रेता या बजरी वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों को ओवरलोड कर लिया जाता है, लेकिन उनके ऊपर तिरपाल आदि नहीं डाली जाती है। इसके कारण सारी मिट्टी, रेता एवं बजरी ट्रालियों से नीचे गिरती रहती है व सड़क पर चलने वाले लोगों को मुश्किलें पेश आती हैं।

लोगों को इन समस्याओं से बचाने के लिए जिला मैजिस्ट्रेट ने भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रालियां को ढककर ले जाने के आदेश दिए हैं पर इनके चालक आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। शहर से गुजरते वक्त ट्रैक्टर-ट्रालियां को ढका नहीं जाता, जिससे कारण मिट्टी, रेता, बजरी सड़कों पर गिरती है व हादसों का सबब बनती है। लोगों ने मांग की कि बिना ढके रेता, बजरी मिट्टी आदि लेकर जाने वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal