देखें, सरकारी गाड़ी में पढ़ने जाती है बीडीपीओ साहब की लाडली

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 07:30 PM (IST)

नवांशहर: एक तरफ तो सरकार सरकारी खर्चों को काबू करने के लिए हिदायतें दे रही है। परन्तु वहीं पर ऐसे सरकारी अफसर भी हैं जो सरकार के यत्नों पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे। 

 

दरअसल यह गाड़ी है नवांशहर के बीडीपीओ राजेश चड्डा की। सरकारी गाड़ी और सरकारी तेल का इस्तेमाल राजेश चड्डा अपनी बेटी को ट्यूशन छोडऩे और लाने के लिए करते हैं। हर रोज इनकी गाड़ी 120 किलोमीटर का सफर जालंधर आने और जालंधर से वापस नवांशहर जाने के लिए तय करती है। जब इन तस्वीरों को कैमरो में कैद किया तो गाड़ी का चालक हका-बका रह गया और उसे कोई जवाब नहीं सूझा। इस सबके बाद जब इस बात का जवाब लेने के लिए बीडीपीओ तक पहुंच की गई तो कैमरा देख जनाब हड़बड़ा गए और जब उनको सवाल किया गया तो अफसर साहब ने धमकी देने के अलावा मंदा बोलने से भी गुरेज नहीं किया।


 

Vaneet