WhatsApp पर आ रही है ऐसी Calls तो हो जाएं सावधान! बज रही है खतरे की घंटी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 11:29 AM (IST)

अमृतसर: वर्तमान में मोबाइल फोन अब लग्जरी नहीं ब्लकि जरूरत बन चुके है, परंतु कुछ शातिर व्यक्ति व युवतियां मोबाइल फोन के जरिए गलत मैसेजिंग व न्यूड काल्स के जरिए लोगों के साथ ब्लैकमेलिंग करने का गंदा खेल खेल रहे हैं। लोगों को अब इस गंदे खेल से बचने की जरूरत है। ये सारा गंदा खेल वट्सअप के जरिए घटित हो रहा है। अमृतसर में अब ऐसी कई शिकायतें थानों में आ रही हैं, जिसमें काफी लोग ब्लैकमेलिंग का शिकार होकर अब पुलिस की सहायता लेने की मांग कर रहे हैं।
उक्त धंधे में युवतियों के साथ-साथ कुछ लोगों ने भी बनाए ग्रुप
बता दें कि इस गंदे धंधे में युवतियों के साथ-साथ कुछ लोगों ने ग्रुप बनाए हुए हैं, जो पहले व्हाट्सऐप काल के जरिए पहले संपर्क में आती है और फिर लोगों के मैसजों के चलते लोगों को उत्तेजित करके इससे व्हाट्सऐप पर न्यूड काल्स करते हुए व्यक्ति का चेहरा उक्त न्यूड काल के दौरान बन रही वीडियो में लाने को कहा जाता है और अगर व्यक्ति अपना चेहरा उस वीडियो काल दौरान सामने वीडियो में लाता है तो फिर उसके बाद खेल शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का। इसके बाद उक्त व्यक्ति की निजता को सार्वजनिक करने की धमकी दी जाती है।
गलत मैसेज भेजकर बनाया जाता है ठगी का शिकार
इसके अलावा बैंक अधिकारी या फिर किसी कंपनी के अधिकारी बनकर कोई लालच देकर या फिर किसी प्रकार का लोन या बिल पैडिंग होने जैसे गलत प्रकार के मैसजज भेजकर उनको फिर ठगते हैं। हालांकि इस संबंध में पुलिस प्रशासन काफी कार्य कर रहा है और साथ ही इस संबंध में कुछ ग्रुपों का पर्दाफाश भी किया है, परंतु ये सब नाकाफी ही है, क्योंकि जिस प्रकार से और जिस संख्या में ये मामले सामने आ रहे है। उतने मामलों के खुलासे नहीं किए जा रहे, इसलिए लोगों को ऐसे शातिर लोगों से बचने की जरूरत है और इस संबंधी जागरूकता भी काफी अहम साबित होती है।
न्यूड्स काल्स के मामले में जागरूक होने की जरूरत
न्यूड्स काल्स के मामले में तो जागरूकता के साथ काफी संभलकर रहने की जरूरत है। अगर कोई न्यूड काल्स की शिकार हो रहा है तो उसे तुरंत पुलिस की सहायता लेनी चाहिए। इसके अलावा वट्सअप व अन्य सामाजिक प्लेटफार्मों पर भी कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है, जिससे आप ऐसी काल को इग्नोर कर सके। इन सुविधाएं को लागू करके आप अपनी निजता और सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते है। इस प्रित लोगों को पूरा सावधानी लखने की जरूरत है।
न्यूड काल्स व गलत मैसेजिंग भेजना पूरी तरह से अवैध
न्यूड काल्स के जरिए ब्लैकमेल करना बहुत गंभीर विषय है और इस मुद्दों को हल करने के कई उपाय हो सकते हैं, जैसे कि कि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाए तथा इसके साथ ही सशक्त कानूनी धाराओं का पालन करो, के साथ-साथ समाज में इस संदर्भ में बिना किसी हिचिकाहट के जानकारी उपलब्ध करवाना। अगर कानून की मानें तो ऐसी न्यूड काल्स व गलत मैसेजिंग भेजना पूरी तरह से अवैध है। गलत प्रकार की फोटो, अस्लील फोटो भेजना भी अपराध की सूची में है।
पुलिस के साइबर सैल में सार्थक अधिकारियों की जरूरत
लोगों का कहना है जो भी इस तरह के कार्य में लिप्त पाए जाते है, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस प्रति पुलिस के साइबर सैल में भी सार्थक अधिकारियों की जरूरत है, जो ऐसे मामलों को आधुनित तरीके से ट्रेस करके मामलों का समाधान करे, ताकि लोग ऐसे शातिर लोगों के ग्रुपों के चंगुल में न आए।