फैस्टीवल सीजन में सावधान: Online Shopping की आड़ में ऐसे बनाया जा रहा लोगों को ठगी का शिकार
punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 10:58 AM (IST)

जालंधर : फैस्टीवल सीजन की शुरूआत हो चुकी है। बाजारों से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की भीड़ अब काफी बढ़ चुकी है लेकिन इसी का फायदा उठाने के लिए स्कैमर्स ऑन लाइन शापिंग करने वालों को ठगने के लिए अलर्ट हो चुके हैं। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको सतर्कता की बेहद जरूरत है। त्यौहारों की सीजन में स्कैमर्स फेक अकाऊंट्स, वैब साइट्स और पेज बना कर लोगों को ठगने के लिए तैयार बैठे हैं। यह स्कैमर्स या तो लोगों के मोबाइलों पर सस्ते ऑफर देकर उनसे क्रैडिट कार्ड की डिटेल लेकर पैसे निकाल रहे हैं या फिर स्क्रीन पर बढ़िया क्वालिटी के प्रोडेक्ट दिखा कर उन्हें घटिया और इस्तेमाल किए गए प्रोडेक्टर डिलीवर कर रहे हैं।
हाल ही में मैडल कारोबारी के साथ भी बढ़िया ऑफर के नाम से उससे 4.45 लाख का फ्रॉड हो चुका है। स्कैमर्स लोगों को प्रोडेक्ट्स बेचने के लिए 70 से 80 प्रतिशत की छूट भी दे रहे हैं लेकिन कुछ स्कैमर्स तो एडवांस में पेमैंट लेकर या तो सामान ही डिलीवर नहीं करते या फिर उन्हें घटिया प्रोडेक्टर भेजे जा रहे हैं।
अलग-अलग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में प्रसार
'फेक पेज, वैब साइट्स और अकाऊंट्स बना कर स्कैमर्स अलग-अलग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। ज्यादातर लोग इस समय सोशल मीडिया के साथ जुड़े होने के कारण ऐसे स्कैमर्स के जाल में फंस कर ठगी का शिकार हो जाते हैं। लोग भी सस्ते ऑफर देख पेज, वैब साइट्स आदि की जांच नहीं करते जो बेहद जरूरी है।
कई वैब साइट्स में रिव्यू ऑपशन नहीं, कामेंट भी छिपाए
इस समय ऐसी वैबसाइट्स भी चल रही हैं, जिसमें लोगों को अच्छे ऑफर दिखा कर उन्हें साइट्स पर आने के लिए स्कैमर्स उकसा रहे हैं। जैसे ही लोग वहां पर जाते हैं तो वैब साइट्स चलाने वाले स्कैमर्स ने न ही तो अपने पेज में रिव्यू की ऑपशन दे रखी होती है और न ही कॉमेंट्स दिखाई देते हैं। अगर लोग उन वैब साइट्स से कोई प्रोडेक्ट ऑर्डर करते हैं तो डिलिवरी होने के बाद प्रोडेक्ट निकलता है तो उसे रिफंड करने की वैब साइट पर दी गई जानकारी भी फेक निकलती है। कस्टमर केयर नंबर से लेकर ईमेल तक फेक होती है जिसके चलते प्रोडेक्ट वापिस ही नहीं हो पाता।
हमारे पास फिलहाल फैस्टीवल सीजन की आड़ में लोगों के साथ हुए फ्रॉड को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है। लेकिन लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है। लोग सूझबूझ के साथ ही ऑन लाइन शॉपिंग करें। लोगों को चाहिए कि वह वैब साइट्स के रिव्यू, लोगों की कॉमेंट और रिसर्च जरूर करें जिससे पता लग जाएगा कि वह ठगी का शिकार हो रहे हैं या नहीं। -एस.आई. मोनिका, साइबर सेल इंचार्ज।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here