Jalandhar के इस फ्लाईओवर की ओर आने वाले लोग सावधान! लगा है लंबा जाम
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 02:30 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : जालंधर महानगर के वार्ड नंबर 82 के अंतर्गत आने वाले मकसूदां इलाके के निवासियों ने पिछले चार महीनों से पीने के पानी की किल्लत से तंग आकर आज मकसूदां फ्लाईओवर को पूरी तरह से जाम कर दिया। इस वजह से इलाके में आवाजाही ठप हो गई और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
निवासियों ने बताया कि पानी या तो बिल्कुल नहीं आता है या अत्यंत कम मात्रा में आता है, जिससे उनकी दैनिक जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। साथ ही उन्होंने नहर की दीवार निर्माण न होने को लेकर भी चिंता जताई, क्योंकि उनकी मानना है कि यदि दीवार नहीं बनी तो बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है और उनका इलाका जलमग्न हो सकता है। इसके अलावा सीवरेज की समस्या भी गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते इलाके के लोग लगातार परेशान हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, उनका धरना जारी रहेगा।
इस मौके पर वार्ड की महिला पार्षद ने बताया कि पानी की समस्या दूर करने के लिए पहले बोर करवाया गया था और मोटर लगवाने का काम भी शुरू हुआ था, लेकिन मंजीत सिंह लक्खा द्वारा विरोध करने के कारण काम रोक दिया गया। इसी कारण लोगों ने पार्षद के साथ मिलकर रोष प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को लेकर नगर निगम मेयर विनीत धीर कुछ देर में स्थल पर पहुंचेंगे और जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे। धरना लगने से मकसूदां फ्लाईओवर दोनों तरफ से बंद हो गया है, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और आम लोग काफी परेशान हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here