Jalandhar : नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, गाड़ियों के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 12:46 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : जालंधर के गोराया-फिल्लौर मार्ग पर नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया और दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा उस समय हुआ जब चारे से भरी एक ट्राली को पीछे से आ रही वेरका की पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी।

Horrible accident

घटना के संबंध में ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्राली थाना फिल्लौर के गांव दयालपुर से चारा लेकर जमशेर की ओर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रही पिकअप गाड़ी ने ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों को भारी क्षति पहुंची और पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

nationa highway

सूचना मिलते ही एसएसएफ के कर्मचारी और स्थानीय निहंग जत्थेबंदी मौके पर पहुंच गई और घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। दूसरे वाहन चालक को मामूली चोटें आईं, जिसे मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे के चलते नेशनल हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। राहत कार्यों के तहत हैड्रा मशीन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया, जिससे यातायात सामान्य हो सका। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घटना ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News