शेयर मार्कीट में पैसा लगाने वाले सावधान! कहीं हो न जाएं शिकार
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 12:15 PM (IST)
जालंधर : मोबाइप एप कैपीटल इंकम बिल्डर (सी.आई.एन.यू.) के जरिए शेयर मार्कीट में लाखों रुपए इंवैस्ट करने के बाद बैलेंस को ब्लॉक करने और पैसे निकालने के लिए करीब तीन लाख रुपए मांगने पर थाना 5 की पुलिस ने कंपनी और संचालकों को नामजद किया है। आरोपी टैक्स के नाम लिए पैसे भी ठगना चाहता थे जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में सुरिंदर वर्मा पुत्र खान चंद निवासी न्यू संत नगर बस्ती शेख ने बताया कि उसने मोबाइल एप कैपीटल इंकम बिल्डर (सी.आई.एन.यू.) के जरिए 20 मई 2024 को 7.15 लाख रुपए शेयर मार्कीट में इंवैस्ट किए थे। उसने आर.टी.जी.एस. के जरिए कंपनी को पैसे दिए थे। एप में उसका बैलेंस 23 लाख 91 हजार 423 शो हो रहा है, लेकिन जब वह पैसे निकालने के प्रयास करता है तो पैसे नहीं निकल पाते। ऐसे प्रयास करने से कंपनी से उसे एक महिला का फोन आया जिसने सारी रकम निकालने के लिए 2 लाख 99 हजार 520 रुपए टैक्स जमा करवाने को कहा।
सुरिंदर वर्मा ने कहा कि उसने महिला को कहा भी कि उसकी बैलेंस रकम से टैक्स काट लें लेकिन वह नहीं मानी और टैक्स जमा करवाने को कहती रही। तंग आकर उसने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने इस मामले की जांच करके कृष्णा ट्रेडर्स केयर ऑफ राज कुमार पुत्र शिव शर्मा निवासी कोटा और कौरवा निवासी आंध्र प्रदेश के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here