Jalandhar के इस Couple की हरकत ने उड़ाए सबके होश, हर तरफ हो रही चर्चा
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 03:30 PM (IST)
जालंधर: बंटी-बबली फिल्म में जिस तरह दोनों अदाकार लोगों से फ्रॉड करते दिखाई दिए थे, उसी तरह शहर के मकसूदां एरिया के बंटी और बबली काफी चर्चा में आ चुके हैं। इस पति-पत्नी की जोड़ी ने फर्जी बिल काटकर 15 से 20 करोड़ रुपए की जी.एस.टी. चोरी कर ली जिसकी भनक जी.एस.टी. विभाग को लगी तो जांच करने पर जानकारी सही निकली। रेरू स्थित इनकी फर्म के साथ साथ 2 से 4 अन्य फर्मों के भी नाम सामने आए हैं जिनके तार भी इन्हीं बंटी-बबली के साथ जुड़े हुए निकले हैं।
जी.एस.टी. विभाग ने इस सारे मामले की रिपोर्ट बना कर दिल्ली भेज दी है जबकि इनका जी.एस.टी. नंबर भी सस्पैंड कर दिया है जो किसी अन्य व्यक्ति के नाम का निकला है। दरअसल यह बंटी-बबली फरीदाबाद से संबंधित हैं जिन्होंने काफी समय इसी तरह फरीदाबाद में जी.एस.टी. की चोरी करके बढ़ा मुनाफा कमाया जिसके बाद करीब 2 साल पहले वह जालंधर आकर रहना शुरू हो गए। इन दोनों ने स्क्रैप आदि के फर्जी बिल तैयार करने शुरू कर दिए और इसी तरह कई फर्में भी अपने साथ जोड़ लीं। ये दोनों पति-पत्नी माल खरीदने का फर्जी बिल तो तैयार कर लेते थे लेकिन असल में माल की खरीदारी होती नहीं थी।
इसी तरह हाल ही में उक्त पति-पत्नी ने करोड़ों रुपए की जी.एस.टी. चोरी कर विभाग को चूना लगा दिया। जैसे ही विभाग की नजर इन पर पड़ी तो उन्होंने इनकी फर्म की जांच शुरू कर दी। जिन लोगों के नाम पर इन्होंने जी.एस.टी. नंबर लिया हुआ था, उन्हें जांच के लिए बुलाया गया तो पता लगा कि उनके जी.एस.टी. नंबर का इस्तेमाल मकसूदां एरिया के पति-पत्नी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इन लोगों ने अन्य लोगों के नाम पर भी जी.एस.टी. नंबर ले रखे हैं। हाल ही में इसी काली कमाई से बंटी-बबली ने एक काली लग्जरी गाड़ी भी खरीदी है। फिलहाल ये लोग शहर में ही घूम रहे हैं। जी.एस.टी. विभाग के अधिकारियों को कहना है कि इनका जी.एस.टी. नंबर सस्पैंड करके रिपोर्ट आगे भेज दी गई है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही इन लोगों पर एक्शन लिया जा सकता है। इस पति-पत्नी के साथ एक महिला अकाऊंटैंट भी काम करती थी जिसे इन लोगों की काली करतूतों के बारे सारी जानकारी भी है। विभाग अगर उस महिला अकाऊंटैंट से जानकारी हासिल करें तो बंटी-बबली की तरफ से की गई जी.एस.टी. चोरी की रकम 50 करोड़ से भी पार हो सकती है।