फेरों के दौरान एक गलती के कारण मुश्किल में फंसे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 03:55 PM (IST)

अमृतसर: कनाडा के एक गुरुद्वारा साहिब में गुरु मर्यादा के उल्लंघन का मामला सामने आया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सिख दूल्हा-दुल्हन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में फेरे ले रहे है। फेरे लेने के बाद वह गुरु ग्रंथ साहिब जी की उपस्थिती में सोफे पर बैठे हुए है,  जिसका सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने सख्त नोटिस लिया है।
PunjabKesari
जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के निजी सहायक जसपाल सिंह और रणजीत सिंह ने सिंह साहब की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा कि गुरु साहिब की हजूरी में लावा लेने के उपरांत सोफे पर बैठने से गुरु साहिब की बेअदबी हुई है और यह मर्यादा के बिल्कुल उल्ट है। इससे सिख संगत में भारी रोष है।
PunjabKesari
सिंह साहिब ने कहा कि हर सिख का फर्ज बनता है कि गुरबाणी और गुरु साहिब का सत्कार बनाए रखे। उन्होंने कहा कि इस बारे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नोटिस में लाकर तुरंत जांच करवाई जाएगी। जिसने भी इस तरह गुरु साहिब का निरादर करते हुए मर्यादा के उल्ट जाने की कोशिश की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News