NGT के पास पहुंचा ब्यास दरिया का मामला

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 05:36 PM (IST)

अमृतसरः ब्यास दरिया में जहरीला सीरा मिलने से लाखों की संख्या में मछलियां की मौत का मामला एन.जी.टी के पास पहुंच गया है।  

 

इस संबंधी आप पार्टी के वफद ने एन.जी.टी. के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। वफद में एच.एस. फुलका तथा सुखपाल खैहरा उपस्थित थे। इस मौके पर पत्रकारो  से बातचीत करते फुलका ने कहा कि एन.जी.टी. ने इस मामले में पंजाब तथा केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर दिया है। आप नेताओं ने इसकी जांच पारदर्शी ढंग से करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।  वहीं गुरु अंगद देव यूनिवर्सिटी लुधियाना के वैज्ञानिकों द्वारा ब्यास दरिया जो पानी के सैंपल लिए थे।  उसकी जांच के दौरान सामने आया है कि पानी में सीरे की मात्रा बहुत ज्यादा हो गई थी।  इससे   ऑक्सीजन की कमी आ गई और मछलियों व अन्य जीव-जंतुओं की मौत हो गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News