जिम्मीदार भाईचारे ने SC परिवार की महिलाओं के साथ की बुरी तरह मारपीट, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 07:28 PM (IST)

जीरा (संतीष): हलका जीरा के गांव मनसूरवाल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस वीडियो में एस.सी. भाईचारे की महिलाओं के साथ जिम्मीदार भाईचारे द्वारा मारपीट की जा रही है। इस मामले को लेकर ज्योति पुत्री जगसीर सिंह निवासी मनसूरवाल द्वारा पुलिस को एक दर्खास्त दी गई कि उसके भाई अर्शप्रीत सिंह की सुरजीत सिंह पुत्र मल्ल सिंह, गुरमुख सिंह पुत्र मलकीत सिंह और कई अन्य लोगों द्वारा मारपीट की गई है। 

PunjabKesari

इस संबंधी जब ज्योति की मां सर्बजीत कौर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उसका भाई दूध लेने के लिए बुलेट पर जा रहा था।

PunjabKesari

कुछ व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसको गली में घसीटते हुए उसकी मारपीट की, क्योंकि उनके घर के पीछे इनकी हवेली है, जिसमें खड़े इन व्यक्तियों की वीडियो बनाने के आरोप मेरे भाई अर्शप्रीत पर लगाए जा रहे हैं। इस रंजिश के कारण उनके द्वारा इसकी मारपीट की गई है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News