इंसानियत शर्मसारः देखभाल करने वाली महिला ने बच्ची को थप्पड़-घूंसों से पीटा , वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 09:01 AM (IST)

मोगा (गोपी राऊके, आज़ाद):  पंजाब के मोगा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक देखभाल करने वाली महिला ने 3 साल की बच्ची को थप्पड़-घूंसों से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
PunjabKesari
थाना मैहना के इंचार्ज कश्मीर सिंह ने बताया कि तलवंडी भंगेरिया में रहते मूल रूप से नत्थूवाला गरबी के निवासी जगजीत सिंह के जिला फिरोजपुर के गांव फैरोके निवासी सोनिया के साथ प्रेम संबंध था। दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली थी, जिसके बाद 2017 में एक बेटी पैदा हुई। पति द्वारा पत्नी के चरित्र पर शक होने के चलते दोनों में झगड़ा रहता था, दोनों का तालाक हो गया था। उनकी 3 साल की बच्ची को पंचायत ने उसकी मां को सौंप दिया था, जिसके बाद उसकी मां ने उस बच्ची की देखभाल करने के लिए उसे किसी अन्य महिला के हवाले कर दिया। वह महिला हमेशा बच्ची को पीटती रहती थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

PunjabKesari
वायरल वीडियो मिलते ही पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ़्तार कर  मामला दर्ज कर लिया है। थाना इंचार्ज ने बताया कि 3 साल की मासूम बच्ची को उसके बाप के हवाले किया गया है। उधर, बच्ची के पिता का कहना है कि उसकी पत्नी ने उनके तलाक होने के बाद में उसकी बेटी को किसी अन्य महिला को दे दिया था लेकिन वह नहीं जानता था कि वह महिला कौन है। उसने सोशल मीडिया पर बच्ची की वीडियो देखी और इसके बाद ही उसे पता लगा कि यह उसकी ही बेटी है। उसका कहना है कि वह अपनी बेटी को लेकर जा रहा है और आगे से उसका पालन-पोषण भी ख़ुद करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News