गुंडागर्दी का नाचः महिला को बेरहमी से पीटकर फाड़े कपड़े, पति बचाने आया तो..
punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 04:56 PM (IST)

जगरावां (राज): जगरावां के गांव रसूलपुर जंडी में उस समय गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला, जब गांव में किरयाने की दुकान चलाने वाली बलजीत कौर की कुछ गुंडा तत्वों ने पिटाई करके उसके कपड़े फाड़ दिए।
इतना ही नहीं दुकान में पड़ी 50 हज़ार की नकदी भी उठा कर ले गए। इस मौके पर जब बलजीत कौर के पति और बेटे ने गुंडा तत्वों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पिता -पुत्र को भी बेरहमी से पीट डाला। इस पूरी घटना की शिकायत पुलिस को की गई लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बारे पूरी जानकारी देते हुए बलजीत कौर ने कहा कि गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने उससे एक स्कीम के तहत 5500 रुपए लिए थे और कहा था कि इस स्कीम के तहत उसे हर महीने 1000 रुपए वापिस आया करेंगे लेकिन जब उसे उसके रुपए वापिस न मिले तो उसने अपने पैसे वापिस मंगने शुरू कर दिए।
इसी रंजिश में गुंडा तत्वों द्वारा गत 24 जुलाई को उसकी मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए गए, जिस कारण वह अब पुलिस के पास से इंसाफ की मांग कर रही है। इस पूरे मामले में जांच कर रहे पुलिस अधिकारी शकील मोहम्मद ने कहा कि पीड़ित महिला की शिकायत उन्हें मिली है और जल्द ही उसके साथ मारपीट करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।