दिवाली से पहले Jewelers Shops सहित 3 दुकानों पर वारदात, दहशत में दुकानदार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 02:58 PM (IST)

पंजाब डेस्क: दिवाली के त्यौहार के मद्देनजर जहां बाजार में चहल-पहल हो रखी हैं, वहीं पुलिस भी शहर में लोगों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर है। फिर भी चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही मामला होशियारपुर से सामने आया है जहां चोरों ने 3 दुकानों पर हाथ साफ किया है। 

जानकारी के अनुसार चोरों ने बाजार में 3 दुकानों में वारदात को अंजाम दिया है जिससे दुकानदारों में दहशत का माहौल है। चोरों 2 ज्वेलर्स की दुकानों और चश्मे की दुकानों से लाखों रुपए का सामान और सोना-चांदी लेकर फरार हो गए हैं। बाजार में मशहूर ठाकुर ज्वेलर्स व माही ज्वेलर्स की शॉप को निशाना बनाया है। वहीं इस उक्त वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने सी.सी.टी.वी. भी खंगाले। घटना का शिकार हुए दुकानदारों ने पुलिस को बयान दर्ज करवा दिए हैं और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News