Jalandhar: क्रिकेट मैच बुकियों का खुलासा होने से पहले दोस्त के साथ कर दिया कांड, छापेमारी कर रही पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 02:29 PM (IST)

जालंधर: सैंट्रल टाऊन में क्रिकेट मैच की बुक्क के लेनदेन पर राजीनामा करवाने के बहाने दोस्त की बर्थडे पार्टी पर बुलाकर तेजधार हथियारों से हमला करवा दिया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिससे रविंद्र सिंह निवासी ढन्न मोहल्ला गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत के बाद थाना 3 की पुलिस ने संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

अस्पताल में दाखिल ढन्न मोहल्ला निवासी रविंद्र सिंह गोल्डी पुत्र प्रताप सिंह बाजवा ने बताया कि वह क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाता था। पीड़ित के मुताबिक नकोदर रोड पर स्थित एक रैस्टोरैंट का मालिक जोकि क्रिकेट मैचों पर बुक्क खिलवाता है, उसके पास उसने भी सट्टा लगाया था, जिस पर वह कुछ पैसे हार गया था। इसी बात को लेकर दोनों में खटपट चल रही थी। आरोप है कि करीब 10 दिन पहले उक्त बुक्की ने थाना 4 में शिकायत दी थी कि पीड़ित रविंद्र सिंह उर्फ गोल्डी ने उसके रैस्टोरैंट में घुसकर उसकी बेटी की गर्दन पर किरपाण रखी थी। इस मामले की अभी जांच चल रही थी की पीड़ित रविंद्र सिंह उर्फ गोल्डी पर सैंट्रल टाउन में जानलेवा हमला करवा दिया गया।

आरोप लगाते हुए रविंद्र सिंह ने बताया कि नकोदर रोड पर एक रेस्टोरेंट चलाने वाले बुक्की से बुक्क के पैसों को लेकर चल रहा, सेंट्रल टाऊन निवासी दोस्त विशाल गुप्ता ढोलकी ने उसे राजीनामा के लिए बुलाया और साजिश के तहत जानलेवा हमला करवा दिया। पूरे मामले में साजिशकर्त्ता ढोलकी है, उस पर यह हमला उसी बुक्की ने करवाया।

इस संबंध में उसका सैंटर टाऊन में रहते दोस्त विशाल उर्फ ढोलकी का 19 जुलाई को फोन आया कि उसका जन्मदिन है, वह उसके घर में आ जाए। पीड़ित के अनुसार जैसे ही वह विशाल ढोलकी के घर पर पहुंचा तो पहले से ही तैयार खड़े विजयपाल सिंह और रविंदर पाल सिंह उर्फ जज ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान सैंट्रल टाऊन निवासी बाहर आ गए जिन्होंने बचाव करवाया। पीड़ित रविंद्र सिंह उर्फ गोल्डी का आरोप है कि इस हमले के पीछे रैस्टोरैंट का मालिक बुक्की का हाथ है। वह शहर में चलने वाली बुक और बुक्कियों के चेहरे बेनकाब करेंगे। थाना तीन की पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News