BEPO के ऑफिस में महिला संग ठुमके लगाने के बाद शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 11:35 PM (IST)

मोगा : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद BEPO पर एक्शन होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि महिला संग आफिस में नाच रहे बी.ई.पी.ओ. पर शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई करते हुए सस्पैंड कर दिया है।
बता दें कि मोगा ज़िले के कस्बा बाघा पुराना में तैनात ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEPO) देवी प्रसाद का एक महिला टीचर के साथ ठुमके लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। दरअसल सरकारी दफ्तर में मौज-मस्ती की वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर वायरल कर ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में देवी प्रसाद अपने दफ़्तर में गाना बजाकर एक महिला के साथ डांस करता नज़र आ रहा है। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, लोगों में चर्चा का विषय बन गया। वीडियो वायरल होने के बाद अब यह मामला शिक्षा विभाग तक पहुंच गया और अब शिक्षा विभाग ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए उक्त बी.ई.पी.ओ. को सस्पैंड कर दिया है।