जालंधर से बाहर जाने वाले सावधान! बंद हो सकता है यह नैशनल हाईवे
punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 08:06 PM (IST)

जालंधर (मुनीष बावा): कल यानी सोमवार को जालंधर-लुधियाना नैशनल हाईवे बंद रहेगा क्योंकि किसानों द्वारा सोमवार को फगवाड़ा शूगर मिल चौक में धरना लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह धरना सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जोकि अनिश्चतकालीन समय तक जारी रहेगा जिस कारण उक्त नैशनल हाईवे बंद रहेगा।
बताया जा रहा है कि किसानों द्वारा यह धरना अपनी गन्ना बकाया राशि को लेकर लगाया जा रहा है। किसानों का कहना है कि उनका शूगर मिल पर करीब 72 करोड़ रुपए गन्ना की बकाया राशि पैंडिंग है, जिसे लेकर किसान संगठनों द्वारा राज्य भर के किसानों को आंदोलन में भाग लेने की अपील की गई है। बता दें कि अभी हाल ही में किसानों की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंचायत कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल के साथ चंडीगढ़ में मीटिंग हुई थी, जिसमें किसानों की ज्यादातर मांगों को मान लिया गया था, लेकिन फगवाड़ा शूगर मिल की तरफ से पैंडिंग राशि को अदा न करने को लेकर किसानों में अभी भी रोष है, जिसे लेकर किसानों द्वारा कल नैशनल हाईवे बंद करने का ऐलान कर दिया गया है।