पत्रकार से बदसलूकी पर बोले भगवंत मान-मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 04:26 PM (IST)

 चंडीगढ़: संगरूर से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सदस्य और पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान इस समय पत्रकार के साथ की गई बदसलूकी के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस बारे में जब'पंजाब केसरी' की टीम द्वारा भगवंत मान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि उनको गुस्सा आ गया था, परन्तु जिस पत्रकार ने उन को सवाल किये, वह भी सही नहीं था।

भगवंत मान ने कहा कि पत्रकार बार-बार अकाली दल को सही ठहरा रहा था। इस कारण उनको गुस्सा आ गया। अकाली दल द्वारा भगवंत मान के पास जाने से पहले उनकी डोप टैस्ट रिपोर्ट चैक किए जाने के बयान पर मान ने कहा कि अकाली दल जो मर्जी बोले,उनको कोई फर्क नहीं पड़ता।  मान ने कहा कि यदि अकाली दल के नेताओं का डोप टैस्ट कराया जाए तो पता नहीं क्या-क्या निकलेगा। बिक्रम मजीठिया ने पूरे पंजाब की जवानी को नशे की दल दल में धकेल दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News