लोंगोवाल स्कूल वैन हादसे को लेकर भगवंत मान ने किया ट्वीट

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 12:16 PM (IST)

लोंगोवाल: आम आदमी पार्टी के संगरूर से सांसद भगवंत मान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोंगोवाल स्कूल वैन हादसे को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कल लोंगोवाल में घटी दुर्घटना जिसमें 4 मासूम बच्चों की जान चली गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल मैनेजमेंट और वैन चालक पर धारा 302 के अंतर्गत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। 

इससे पहले उन्होंने हादसे वाले दिन भी ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने हादसे प्रति दुख प्रकटाया था और हादसे के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग की थी। जिक्रयोग्य है कि इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई थी परन्तु वैन में सवार बाकी 12 बच्चों को बचा लिया गया था। हादसे के समय अमनदीप कौर भी वैन में सवार थी। उसे ही सबसे पहले आग लगने का पता लगा था। उसने वैन का शीशा तोड़ कर चार बच्चों को बाहर निकाल लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News