भाखड़ा डैम से लगातार छोड़ा जा रहा पानी, जारी हुआ Update

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 06:43 PM (IST)

नंगल(सैनी): भाखड़ा बांध से लगातार 85,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, लेकिन अब पानी की मात्रा घटाकर 70,000 क्यूसेक कर दी गई है। इससे उन गांवों को राहत मिलेगी, जिनके खेत जलमग्न हो गए थे और कई जगहों पर पानी आबादी के करीब पहुंच गया था, अब वे सुरक्षित हैं। यह जानकारी डी.सी. रूपनगर वरजीत वालिया ने नंगल में बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे प्रभावित गांवों के दौरे के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने और हिमाचल प्रदेश-पंजाब तथा बी.बी.एम.बी. के जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण नंगल उपमंडल के लगभग 15 गांव और श्री आनंदपुर साहिब के 5-6 गांव प्रभावित हुए हैं। सभी प्रभावित गांवों में बचाव दल सक्रिय हैं, त्वरित प्रतिक्रिया दल और एन.डी.आर.एफ. की टीमें भी तैनात की गई हैं। जिन लोगों को बचाव की आवश्यकता है, उन्हें तत्काल सहायता प्रदान की जा रही है।

डी.सी. ने बताया कि वर्तमान में नंगल के 2-3 गांवों से सड़क सम्पर्क टूटा हुआ है, जहां नावों और एन.डी.आर.एफ. की टीमों के माध्यम से बचाव कार्य जारी है। अन्य गांवों तक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, चिकित्सा टीमों, पशु चिकित्सकों के माध्यम से पहुंच बनाई गई है, साथ ही राशन/पशु चारा और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि निचले इलाकों में जलभराव का खतरा बना हुआ है, प्रशासन की प्राथमिकता प्रत्येक व्यक्ति, पशुधन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

डी.सी. रूपनगर ने कहा कि हर राहत शिविर में डॉक्टर और पशु चिकित्सक मौजूद हैं, सभी प्रबंध पूरे हैं। डिप्टी कमिश्नर ने अगमपुर के पुल का भी जायजा लिया और श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र में किए गए राहत प्रबंधों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पंचों, सरपंचों, नंबरदारों, धार्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ प्रशासन का बेहतर समन्वय बहुत कारगर साबित हुआ है।

एस.एस.पी. रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है, हमारे पुलिस कर्मियों, एन.डी.आर.एफ. टीमों और अन्य सुरक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ अपना कर्तव्य निभाया है। इस अवसर पर ए.डी.सी. चंद्रज्योति सिंह, एस.डी.एम. नंगल सचिन पाठक, एस.डी.एम. श्री आनंदपुर साहिब जसप्रीत सिंह, डी.एस.पी. नंगल कुलवीर सिंह, डी.एस.पी. श्री आनंदपुर साहिब अजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News