भाखड़ा बांध का जल स्तर पहुंचा खतरे के निशान पर, इन इलाकों में मंडराया बाढ़ का खतरा

punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 11:04 PM (IST)

नंगल (सैनी) : हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी की आवक लगातार जारी है। भाखड़ा बांध का जल स्तर आज सायं 6 बजे तक 1667.55 फीट दर्ज किया गया। आज सायं भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील में पानी की आवक 50008 क्यूसिक दर्ज की गई और भाखड़ा बांध से टरबाईनों और फ्लड गेटों के माध्यम से नंगल डैम झील के लिए करीब 39500 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। भाखड़ा बांध की जल स्तर की क्षमता 1680 फीट तक है और अब जल स्तर खतरे के निशान से करीब 12.50 फीट दूर है। आज नंगल हाईडल नहर में 12350 क्यूसिक और श्री आनंदपुर साहिब हाईडल नहर में 10150 क्यूसिक पानी छोड़ने अलावा नंगल डैम से सतलुज दरिया में 16850 क्यूसिक पानी छोड़ा गया।

बेशक पिछले कुछ दिनों से भाखड़ा बांध के फ्लड गेट खोले गए थे परंतु रविवार को उन्हें 2 फीट से घटाकर 1 फीट किए कर दिया गया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News