Alert! भाखड़ा डैम से फिर छोड़ा जा रहा पानी, भारी बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 01:34 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के लोगों को अलर्ट होने की जरूरत है। दरअसल भाखड़ा डैम से आज फिर पानी छोड़ा जा रहा है। इसे लेकर लोगों के लिए भाखड़ा डैम अथॉरिटी द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि आज भाखड़ा डैम से 5 हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 12, 13 और 14 सितंबर को कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है।    

इस संबंध में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने जानकारी दी है। उन्होंने लोगों को सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हालांकि डैम में जलस्तर कम हो रहा है, लेकिन आईएमडी ने अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। इसे ध्यान में रखते हुए बीबीएमबी 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़ रहा है ताकि जलस्तर और कम हो सके और जलस्तर बढ़ने के बाद कोई अप्रिय घटना न घटे। 

बताया जा रहा है कि अगले तीन-चार घंटों में पानी छोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी इस बारे में अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। यहां आपको बता दें कि इस समय भाखड़ा बांध में जलस्तर 1677 फीट पर है, जो खतरे के निशान से 3 फीट नीचे है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News