भारत बंद के चलते दलित भाईचारा हुआ उग्र, मोदी सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 02:09 PM (IST)

बाघापुरानाः एस.सी./एस.टी. एक्ट में गिरफ्तारी पर रोक लगाने को लेकर दलित भाईचारे का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। भारत बंद के चलते दलित भाईचारे ने बाघापुराना के मेन चौंक में धरना दिया तथा मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस प्रदर्शन की देख रेख डी.एस.पी और थाना प्रमुख, एस.डी.एम. तहसीलदार समेत पूरा प्रशासन कर रहा है। 

इस धरने में पहुंची समूह जत्थेबंदियों में वाइस चेयरमैन,सुरिन्दर सिंह छिंदा, जगसीर सिंह, एस.सी. वाइस प्रधान नगर कौंसिल, सफाई सेवक यूनियन के प्रधान, फूड लाईट लेबर यूनियन के प्रधान मेजर सिंह, प्रकाश सिंह, गुरदेव सिंह आदि ने कहा कि दलित भाईचारे के खिलाफ लिया गया यह फैसला पूरे दलित भाईचारे में रोष पैदा कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि उनको इस फैसले पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए और दलित भाईचारे को इंसाफ देना चाहिए। ऐसा न करने पर दलित भाईचारे का संघर्ष और तेज हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News