Punjab : हंसराज हंस के बाद रवनीत बिट्टू का विरोध, दिखाए काले झंडे, की जमकर नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 07:08 PM (IST)

लुधियाना: देश भर में जहां लोकसभा चुनावों का आगाज हो चुका है तथा पंजाब में भी चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरम है तथा सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों को लेकर चुनाव प्रचार भी जोरों पर है, लेकिन इस सबके बीच भाजपा उम्मीदवारों को पंजाब में खासकर किसानों के विरोध का लगातार सामना करना पड़ रहा है। गत दिवस जहां भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस को किसानों ने घेर लिया था वहीं आज लुधियाना में भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू को भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। लुधियाना में गांव डेहलों में आज भाजपा प्रत्याशी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का किसानों ने जमकर विरोध किया। 

बताया जा रहा है कि रवनीत बिट्‌टू को लुधियाना में किसानों ने काले झंडे दिखाए मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। किसानों ने बिट्टू को काले झंडे दिखाए। गांव मुकंदपुर में जैसे ही रवनीत सिंह बिट्टू चुनाव प्रचार करने पहुंचे तो किसान जत्थेबंदियां भी इक्ट्ठी होने शुरू हो गई। बिट्टू के सामने ही किसानों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर पहुंच पुलिस ने मोर्चा संभाला। किसानों का कहना है कि रवनीत बिट्टू जिस गांव में जाएंगे किसान उनका विरोध करते रहेंगे। वहीं किसानों के इस रोष से रवनीत सिंह बिट्टू भी काफी परेशान दिखे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News