Ludhiana : भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू का विरोध, किसानों ने एक बार फिर से घेरा

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 05:50 PM (IST)

लुधियाना : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में चुनाव प्रचार जोरों पर है तथा सभी दलों के नेताओं द्वारा रोड शो, रैलियां आदि की जा रही हैं, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में भाजपा कैंडीडेट्स रवनीत बिट्टू व हंसराज हंस को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि आज लुधियाना से भाजपा के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू को एक बार फिर किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा है। जानकारी अनुसार बिट्टू आज जगराओं के गांव गालिब कलां में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, लेकिन किसानों को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो गांव में सभी एकजुट हो गए तथा बिट्टू के काफिले को घेर लिया। 

जिक्रयोग्य है कि रवनीत बिट्टू को भाजपा ज्वाइन करने के बाद लगातार किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी बिट्टू और हंसराज हंस को अपने चुनाव प्रचार के दौरान किसानों ने घेर लिया था। वहीं आज गांव गालिब कलां में बिट्टू के विरोध में एक बार किसान एकजुट हो गए तथा उनके खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बिट्टू को लोगों के गुस्से से बचाने के लिए ग्रामीण जिला पुलिस को बड़ी संख्या में तैनात किया गया था।  पुलिस प्रशासन ने बिट्टू के कार्यक्रम की ओर जाने वाली एक सड़क को बसें और अन्य वाहन लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया और किसी भी किसान को आगे नहीं जाने दिया, जिस पर किसान सड़क पर बैठकर बिट्टू और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। दूसरी तरफ से बिट्टू आ गए और किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News