Ludhiana में फायरिंग से लोगों में दहशत, दो दर्जन हथियारबंद युवकों ने किए फायर

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 11:27 AM (IST)

लुधियाना(राज): शहर में फायरिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है, ऐसे में टिब्बा इलाक़े में भी कुछ युवकों ने गोलियां चलाई। जिससे पूरे इलाके में दहशत बनी हुई है। फिलहात पुलिस ने आरोपी अजयदीप, गुरजोत सिंह, निर्मल सिंह, करण, सागर, जस्सी, हर्ष, मच्छी, निखिल बिल्ला, राजा, मन्ना, रोहित और 2–3 अन्य अज्ञात यूवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक ASI रिविंदर कुमार पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे। जब पुलिस टीम उत्तम नगर की गली नंबर-01 के पास पहुंची, तो एक खास मुखबिर ने सूचना दी कि शाम करीब 5:30 बजे गली में रहने वाले टोनी पुत्र विजय चौहान के घर के बाहर 8 से 10 मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ युवक खड़े हैं।सूचना के अनुसार, इन युवकों के हाथों में पिस्टल, दातर और तलवारें जैसे घातक हथियार थे और वे टोनी की तलाश कर रहे थे।

आरोपियों ने टोनी के घर की ओर करीब 5–6 फायर किए और धमकियां दीं। फायरिंग की घटना से इलाके में भारी दहशत फैल गई। पिस्टल से फायरिंग करने के बाद आरोपी अपने हथियारों और मोटरसाइकिलों सहित मौके से फरार हो गए।पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News