Ludhiana में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, मंजर देख सहम गए लोग

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 02:14 PM (IST)

लुधियाना (मन्नी): लुधियाना में तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला। समराला चौक के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 9 बजे हुआ। व्यक्ति की जान बच गई, लेकिन ट्रक उसके दोनों टांगों के ऊपर से निकल गया।

PunjabKesari

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि उन्हें रात करीब 9.20 बजे सूचना मिली कि यह हादसा समराला चौक के पास कानपुरिया ढाबे के पास हुआ है। लोगों ने बताया कि बाइक पुल से नीचे आ रही थी। तेज रफ़्तार ट्रक आया और आदमी को टक्कर मार दी और उसके ऊपर से निकल गया। हादसे में बाइक भी बुरी तरह डैमेज हो गई।

घायल को कैंसर हॉस्पिटल ले जाया गया। उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। मौके पर मौजूद अशोक कुमार ने बताया कि वह सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने ट्रक का पीछा भी किया, लेकिन ड्राइवर ट्रक को ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ भगा ले गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News