लुधियाना में सतलुज नदी में 300 मीटर लंबा... मंजर देख उड़े होश, चिंता में लोग
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 10:47 AM (IST)
लुधियाना : लुधियाना के सिधवां बेट इलाके में सतलुज नदी में एक बार फिर अवैध बांध बनाया गया है। यह मामला खुरशेदपुरा गांव के पास सामने आया है, जहां करीब 300 मीटर लंबा कच्चा बांध खड़ा किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इससे नदी का पानी गलत दिशा में जा सकता है, जो बारिश के मौसम में खतरनाक हो सकता है।
गांव वालों ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले नवंबर महीने में अक्कुवाल गांव के पास भी करीब 155 मीटर लंबा ऐसा ही अवैध बांध मिला था। बार-बार हो रहे इन कामों से लोगों में दहशत और गुस्सा देखा जा रहा है। उनका कहना है कि बाढ़ के बाद भी लोग नदी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस मामले में सिधवां बेट पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायत जल निकासी विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर और खनन निरीक्षक विरेंद्र सिंह ने दी थी।
प्रशासनिक अधिकारियों को आशंका है कि यह बांध नदी में रेत भरकर बनाया गया है, ताकि जलधारा को मोड़कर अवैध रूप से रेत निकाली जा सके। पुलिस का कहना है कि इस निर्माण में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। सिधवां बेट थाने के प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच पूरी होने के बाद बांध को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि नदी के प्राकृतिक प्रवाह को बहाल करना प्राथमिकता है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

