जालंधर-लुधियाना हाईवे पर हादसा, टिप्पर ने कार को रौंदा… कई मीटर तक घसीटता ले गया!
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 05:48 PM (IST)
पंजाब डैस्क : फिल्लौर क्षेत्र में आज एक ऐसा भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार चालक मौत के मुंह से वापस लौट आया। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार से आ रहा एक टिप्पर अचानक अनियंत्रित होकर कार से जोरदार टक्कर मार गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टिप्पर कार को कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसा देखकर मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं और लोगों में चीख-पुकार मच गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। वहीं हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस टिप्पर चालक की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की जांच जारी है।

