लुधियाना में अवैध लॉटरी का पर्दाफाश! पुलिस की दबिश से कारोबारियों की उड़ी नींद
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 09:21 PM (IST)
लुधियाना : अवैध लॉटरी के खिलाफ पुलिस ने एक और सख्त कदम उठाया है। शहर में लंबे समय से लॉटरी और जुए के धंधे की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद लुधियाना पुलिस ने देर शाम बड़ी कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक, कैलाश चौकी क्षेत्र के उपकार नगर दशहरा ग्राउंड में अवैध लॉटरी का बड़ा स्टॉल चल रहा था। स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, लॉटरी चलाने वालों के बीच अफरातफरी मच गई। कई लोग मौके से भागने लगे, जबकि कुछ को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने स्टॉल से अवैध लॉटरी टिकट, लॉटरी मशीनें और नकदी भी बरामद की है। मौके पर मौजूद कई लोग पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध लॉटरी और जुए का कारोबार चल रहा था। स्थानीय नागरिकों ने भी शिकायत की थी कि इस तरह की गतिविधियों की वजह से इलाके में नशे और अन्य आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। कार्रवाई के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस की सराहना की।



