CGST लुधियाना ने करोड़ों के घोटाले का किया पर्दाफाश, हुआ बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 11:22 AM (IST)

लुधियाना (सेठी): सैंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सी.जी.एस.टी.) कमिश्नरेट लुधियाना ने लोहे और स्टील उत्पादों के निर्माण क्षेत्र में हुए बड़े कर घोटाले का भंडाफोड़ किया है। कमिश्नरेट की टीम ने मिली खास खुफिया जानकारी के आधार पर 4 दिसम्बर को मंडी गोबिंदगढ़, जिला फतेहगढ़ साहिब में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में लगभग 54 करोड़ रुपए के जी.एस.टी. धोखाधड़ी का पता चला।

जांच में सामने आया कि लोहे एवं स्टील से जुड़े उत्पाद बनाने वाली एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 300 करोड़ रुपए तक के फर्जी जी.एस.टी. बिल प्राप्त किए थे। इन फर्जी बिलों के आधार पर कंपनी ने अवैध इनपुट टैक्स क्रैडिट (आई.टी.सी.) का उपयोग कर अपने जी.एस.टी. दायित्व की भरपाई की, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा।

छापेमारी के बाद कंपनी से जुड़े एक प्रमुख व्यक्ति को केंद्रीय जी.एस.टी. अधिनियम, 2017 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई केवल शुरूआत है और जांच जारी है ताकि इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और संस्थाओं की पहचान की जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News